Azamgarh news:आईजीआरएस शिकायत पर गौशाला की जांच करने पहुंचे जांच अधिकारी
Azamgarh:राजनीतिक वस की गई शिकायत को अधिकारियों ने बताया निराधार

आजमगढ़ 31 अगस्त:मार्टिनगंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा बैरी में स्थित गौशाला में अव्यवस्था की बार बार हो रही शिकायत की जांच करने संबंधित जांच करने पहुंचे अधिकारियों कहा कि जानवरों के लिए भूसा चारा आदि स्टॉक में अधिक मात्रा में पहले से जानवरों के लिए पानी की उचित व्यवस्था है। गांव के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा आपसी वैमसता के कारण फर्जी शिकायत कर रहा ।वहीं ग्राम प्रधान रामसकल राजभर ने की हमारे यहां टोटल 192 जानवर हैं जिसमें 122 नर और 70 मादा है। जिनमें से सभी नर व मादा को छांट कर बास बल्ली लगाकर अलग अलग रखा गया है।जिसकी समय समय पर जांच करने मार्टिनगंज पशु चिकित्सक डॉ अजय कुमार सिंह एवं उनकी टीम आती रहती है और व्यवस्था की बात करें तो हमारे यहां 60 कुंटल भूसा व 15 कुंटल चुनी चोकर एवं पर्याप्त मात्रा में हरा चारा मौजूद है इस सभी जानवरों के देखरेख के लिए 5 सफाई कर्मी सरकारी एवं 5 व्यक्ति मेरे द्वारा प्रायवेट रखे गए है और इतने लोगों के बावजूद मैं एक सनातनी हिंदू धर्म से होने नाते अपने छोटे भाई राम आशीष राजभर के साथ गौसेवा में लगा रहता हूं कि हमारे यहां संरक्षित गायों को कोई समस्या न हो पाए।जिसके बावजूद हमारे गांव के रहने वाले शिवांग सिंह भोलू द्वारा तरह तरह की मन गढ़ंत कहानी रच शिकायत की जाती है। अभी गत दिवस पहले गौशाला की जांच करने मार्टिनगंज खंड विकास अधिकारी इदरीस अली, एडीओ पंचायत एवं एडीओ एजी साहब आए थे जहां की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था देख कर गए है और आय दिन पंचायत सचिव रविकेश जी दौरा होता रहता है । वहीं ग्राम प्रधान ने कहा उक्त शिकायतकर्ता शिवांश सिंह मुझसे पैसे का डिमांड किया जब मैने पैसा नहीं दिया तबसे यह तरह तरह का ख़ुरापत करता है यदि इसके आदत में सुधार नहीं हुआ हम मजबूरन जिलाधिकारी पत्रक सौंप इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे जहां उपस्थित रहे डॉ अजय सिंह,सचिव रविकेश कुमार,भाजपा नेता पवन सिंह,राम आशीष राजभर ,लालबहादुर,महादेव, अरविंद,सुधाई ,लालधारी आदि।



