Deoria news:सर्विसलासं सेल ने 156 मोबाइल फोन किया बरामद

Deoria:156 mobile phones recovered in Service Lance Cell

देवरिया।जनपद की सर्विसलासं सेल में 156 खोए हुए मोबाइल फोन को, बरामद कर उनके स्वामियों को वापस दिया इन मोबाइलों की कीमत लगभग 16 लाख रुपए बताई जा रही है गुमशुदा मोबाइल बरामदी के लिए लगातार प्रयासों के बाद रविवार को आवेदक को उनके फोन सौंप गए इस दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने, आगंतुकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि सोशल मीडिया फर्जी का ईमेल और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए उन्होंने सलाह दी कि किसी भी अनजाने व्यक्ति से व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें और संदिग्ध लिंक या ऐप डाउनलोड करने से बचे एसपी ने बताया कि, साइबर अपराध की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर और आपात स्थिति में 112 पर दर्ज कराई जा सकती है मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम में निरीक्षक सादिक प्रवेश विमलेश सिंह सुधीर कुमार मिश्रा आरक्षि सुमंत यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button