Azamgarh news:उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कार्यालय का हुआ शुभारंभ. राजदेपुर मठ के महंत ने फीता काटकर कार्यालय का किया शुभारंभ
Azamgarh:High Court Advocate Office inaugurated. Mahant of Rajdepur Math inaugurated the office by cutting the ribbon

आजमगढ़ 31 अगस्त:सगड़ी तहसील क्षेत्र के रजादेपुर चौक पर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के कार्यालय का महंत ने फीता काटकर किया शुभारंभ.जानकारी के अनुसार रविवार को दिन में 12:00 बजे रजादेपुर निवासी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सर्वेश नायक के कार्यालय का समारोह पूर्वक राजदेपुर मठ के महंत शिवसागर भारती ने फीता काटकर शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता की सलाह और उनकी विद्वत का लाभ लोगों को मिलेगा जिससे इस क्षेत्र के वंचितों गरीबों की हक की लड़ाई उच्च न्यायालय में उठाई जा सकेगी इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज प्रभाकर कमलेश पांडेय लक्ष्मी नारायण शुक्ला सहित स्थानीय अधिवक्ता ओमकार त्रिपाठी हिमांशु दिनेश कुमार अशरफ खान अब्दुल्ला सहित स्थानीय अरविंद नायक राज बहादुर नायक संतोष नायक दीपक उपाध्याय तेजवंत तिवारी आदित्य नायक डॉ डीके यादव सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे.



