Azamgarh news:गांव के सुंदरीकरण किए पोखरे का पट्टा होने पर भड़के ग्रामीण
Azamgarh:Villagers got angry when the pond used for beautification of the village was leased out

आजमगढ़ 31 अगस्त: जिले के अहिरौला ब्लॉक के पारा गांव में गांव वालों द्वारा पेट्टे का विरोध किया जा रहा है आपको बता दें कि गांव की ही एक महिला ने बिना गांव में डुग्गी पिटवाये और बिना प्रधान को सूचना दिए गांव के सुंदरीकरण किए गए पोखरे का पट्टा कर लिया गया जिसको शासन द्वारा 2022 -23 में अमृतसरोवर का उद्घाटन किया गया था प्रधान द्वारा बताया गया की मेरे द्वारा 10 से 11 लाख रुपए खर्च करके सुंदरीकरण कराया गया वहीं पर गांव वालों द्वारा इस पर विरोध किया गया सुबाष अरविंद सिंह महेन्द्र अजय विनोद बृजमोहन रितेश आरिफ राम सिंगर कामता संता रंगीलाल अर्जुन बाबूलाल झिनकू रामचेत जोखन जोखन श्री राम बृजेश सिंह संतोष सुरेश,



