Jabalpur news:हॉस्टल में रहकर पढ़ रहे छात्रों के द्वारा मारपीट की घटना
Jabalpur:Incident of assault by students studying in hostel

जबलपुर:
कल दिनदहाड़े साइंस कॉलेज के मैदान में हॉस्टल के कुछ लड़कों के द्वारा कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र को लोहे के कड़े से मारकर घायल कर फरार हो गए ,घायल छात्र के द्वारा मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान विक्रम छात्रवास के तौर पर की है ,,मारपीट की घटना की जानकारी लगते ही कॉलेज प्रशासन के द्वारा घायल बच्चे का उपचार कराया गया ,और सिविललाइंस थाने में मारपीट की घटना की जानकारी देकर शिकायत दर्ज करवाई गई।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



