Jabalpur news :महिला और नाबालिग ने मिलकर किया SBI एटीएम लूटने का प्रयास, पुलिस ने दबोचा
संजीवनी नगर में एटीएम तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक एसबीआई एटीएम को एक महिला ने अपने नाबालिक रिश्तेदार के साथ लूटने का प्रयास किया है। लेकिन लेकिन भर्षक प्रयास के बाद भी वह एटीएम के अंदर का लॉकर नहीं तोड़ पाए और थकहार कर घर वापस लौट गई। लेकिन इसी दौरान रात्रि अगस्त में घूम रही पुलिस को एटीएम के अंदर तोड़फोड़ के निशान मिल गए जिसके बाद एक्शन मे आई पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों संदिग्धों को धर दबोचा। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि गस्त के दौरान जब वह संजीवनी नगर क्षेत्रमें घूम रहे थे तभी उन्हें एटीएम के अंदर कैमरे के टूटे होने और मशीन के टूटे होने का एहसास हुआ इसके बाद तत्काल ही पुलिस टीम को एक्टिव किया गया आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से एक महिला भारती मेहरा एवं एक नाबालिग बालक शामिल है। दोनों के पास से टूटे हुए कैमरे एवं एटीएम तोड़ने की रोड और पिंचिस भी जप्त की गई है। आरोपियों ने पुलिस की जानकारी देते हुए बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उनके द्वारा यह कदम उठाया गया है बहरहाल पुलिस अब इस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट