कही ऑनलाइन लेनदेन से आप भी तो कही सायबर अपराधी के घेरे में तो नही आ रहे यदि ऐसा है तो हो जाये सावधान
Jabalpur news:Are you also falling into the clutches of cyber criminals through online transactions? If so, be careful
जबलपुर:बीते दिनों जय टूर एंड ट्रेवल्स ऑनलाइन की दुकान है जँहा कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा बार कोड के माध्यम से सायबर फ्रॉड किया इस घटना। पर मामला बंगाल पुलिस ने सायबर की घटना के तहत मामला दर्ज कर खाता होल्ड कर दिया जिसकी शिकायत संजीवनी नगर थाना में दी गई ,फिर कल रात वही लोग एक बार शिकार बनाने दोबारा पहुंचे तो पहले से सजग दुकानदार योजना तैयार तरीके से तुरंत संजीवनी नगर थाना प्रभारी को लाकर साइबर फ्राड की घटना देने पहुंचे अपराधीयो को पकड़कर थाना लाकर अपराधियों को अभिरक्षा में लिया गया फिलहाल संजीवनी नगर थाना पुलिस द्वारा अपराधियों से आगे को पूछताछ जारी है,जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट