Jaunpur news: पैसे वालों के दबाव में पुलिस? ग्रामीणों ने लगाया आरोप,सड़क पर उतरे सैकड़ो लोग
ग्रामीणों ने सुरेरी मार्ग जाम किया, पुलिस पर मारपीट और पक्षपात का आरोप
ब्यूरो रिपोर्ट बरसाती लाल कश्यप
जौनपुर:जौनपुर। जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। करौदी–सुरेरी मार्ग पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया।जानकारी के अनुसार, हनुमानगंज बाजार से आगे सरैया मार्ग पर करीब 10 विस्वा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि विक्रेता ने एक ही जमीन की चौहद्दी पर दो अलग-अलग पक्षों—मौर्या परिवार और व्यवसायी राजू गुप्ता—को रजिस्ट्री कर दी थी। इसी को लेकर दोनों पक्षों में रविवार दोपहर विवाद हो गया।ग्रामीणों का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजू गुप्ता के दबाव में मौर्या परिवार के युवकों से मारपीट की और बाद में अड़ियार गांव निवासी शेर बहादुर मौर्य व तेज बहादुर मौर्य को थाने ले जाकर हिरासत में डाल दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दोपहर करीब 3 बजे करौदी–सुरेरी मार्ग पर बांस-बल्ली लगाकर जाम कर दिया और पुलिस पर पैसे वालों का पक्ष लेने का आरोप लगाया।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मौर्य के परिवार के ऊपर रामलोचन गुप्ता के परिवार के ऊपर पुलिस वालों ने दौड़ा दौड़ा के मारा पीटाफिलहाल भारी फोर्स बल मौके पर पहुंचे कई थाने के फोर्स को लेकर के साथ थाना अध्यक्ष सुरेरी भी मौके पर पहुंचकर किसी तरह समझा बुझा कर जाम को खुलवाया गया और पुलिस फोर्स में महिलाओं को घसीटते हुए गाड़ी में बैठाया दिया और थाने लेकर चली गई