“खुशियों में साझेदार, दुखों में सहारा”-जनता के बीच गहराता सोनू सिंह का जुड़ाव,

गाँव-गाँव तक सेवा पहुँचाने का प्रयास,शिविर में उमड़ा जनसैलाब

250 लोगों की जांच, 100 चयनित मरीज वाराणसी में कराएंगे ऑपरेशन

आजमगढ़।जन सेवा और समाज उत्थान के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहे पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह उर्फ सोनू सिंह की पहल पर रविवार को ब्लॉक कार्यालय परिसर, पल्हना में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन रोटरी क्लब बनारस शाइन एवं आर.के. शंकरा नेत्र हॉस्पिटल, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

250 लोगों की जांच, 100 मरीजों का होगा ऑपरेशन

शिविर में लगभग 250 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 100 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। सभी चयनित मरीजों को शंकरा हॉस्पिटल की विशेष बस द्वारा वाराणसी स्थित हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां सोमवार को आधुनिक मशीनों से उनका ऑपरेशन होगा। ऑपरेशन के बाद मंगलवार को दोपहर मरीजों को पल्हना ब्लॉक परिसर वापस लाया जाएगा।

जन सेवा को सर्वोपरि मानते हैं सोनू सिंह

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह “सोनू” ने कहा कि “जन सेवा ही मेरे जीवन का उद्देश्य है। गरीब, असहाय और ग्रामीण जनता की सेवा करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। हम सभी को समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।”,उनकी इस प्रतिबद्धता ने उन्हें न केवल एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि बनाया है, बल्कि एक सच्चे समाजसेवी के रूप में भी पहचान दिलाई है। क्षेत्र के लोग सोनू सिंह को कठिनाई के समय हमेशा अपने बीच पाते हैं।

रोटरी क्लब ने दी विशेष सराहना

रोटरी क्लब बनारस शाइन के अध्यक्ष रोटेरियन पुनीत कपूर ने ब्लॉक प्रमुख सोनू सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि –
“ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में वास्तविक लाभार्थियों तक सेवा पहुँचाने का माध्यम हैं। ब्लॉक प्रमुख सोनू सिंह की सक्रिय भूमिका ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।” क्लब की सचिव श्रीमती रोटेरियन नेहा अरोड़ा ने भी ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित इस शिविर को “सेवा की सच्ची भावना” बताया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

शिविर में रोटेरियन सीए पी.के. अग्रवाल (विशिष्ट अतिथि), भाजपा पल्हना मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह, रोटरी क्लब बनारस शाइन के कोषाध्यक्ष रोटेरियन अभिनव सिंह, कार्यक्रम संचालक रोटेरियन करण चोटवानी एवं रोटेरियन नितिन प्रद्वानी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।ताड़क डीह के प्रधान प्रदीप सिंह विक्की ने लाभार्थियों की सेवा में सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं सत्यम कुमार, रुषिका सिंह, रामदीन राजभर, बलबीर सिंह, युवा मोर्चा जिला मंत्री अंशु मिश्रा उर्फ हिमांशु, अजय सिंह, प्रिंस यादव, बृजेश गिरी, ओम यादव, जयदीप श्रीवास्तव, राम साव, अर्जुन यादव, रामप्रसाद आदि लोगों ने भी कैंप को सफल बनाने में सहयोग दिया।

क्षेत्र में बढ़ी लोकप्रियता

लगातार गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों की मदद करने वाले अनुराग सिंह “सोनू” की इस पहल की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है। लोग उन्हें एक ऐसे जनप्रतिनिधि के रूप में देखते हैं जो “खुशियों में साझेदार और दुखों में सहारा” बनकर हर समय जनता के साथ खड़े रहते हैं।उनकी यही जनसेवा की भावना आज उन्हें पल्हना ही नहीं, बल्कि पूरे आजमगढ़ जिले में समाजसेवा का एक मजबूत स्तंभ बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button