Mau News:मोटर साइकिल सवार युवकों की सीओ की सरकारीगाड़ी से टक्कर,दोनो ग़ंभीररूप से घायल, रेफर
Mau:Mau. Two persons riding a motorcycle coming from the opposite direction were seriously injured when CO Madhuban's official vehicle collided with the motorcycle near Sitakund in Ghosi town. The collision was so severe that the right front bumper of CO Madhuban's official vehicle, right wheel along with headlight were badly damaged. The front headlight and equipment of the motorcycle were badly damaged. A parked truck was also a reason for the accident.
घोसी। मऊ। घोसी नगर के सीताकुंड के पास सीओ मधुबन की सरकारीगाड़ी से मोटरसाइकिल सवारों की टक्कर हो जाने से विपरीत दिशा से आरहे मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति ग़ंभीररूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि सीओ मधुबन के सरकारी वाहन के आगे दाहिने तरफ का बम्पर, हेडलाईट के साथ दाहिनाचक्का बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही मोटर साइकिल का आगे की हेड लाइट एवं उपकरण बुरी तरह से टूट गया। दुर्घटना का एक कारण वाह खड़ा ट्रक भी रहा।प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार सीओ मधुबन अपने सरकारी वाहन से किसी कार्य से मऊ की तरफ जा रहे थे। जब उनका वाहन घोसी नगर के मऊ मार्ग पर सीताकुंड के पास पहुँचा पहले से वहा खड़े ट्रक के साइड से निकलते समय मझवारामोड़ की तरफ से आरहे तेजगति मोटरसाइकिल से उनकी वाहन में जोरदार टक्कर हो गयी।फलस्वरूप मोटरसाइकिल सवार दोहरीघाट क्षेत्र के अशोकयादव उम्र 30 एवं बदनधोबी उम्र 38 बुरी तरह घायल हो गए । सीओ मधुबन ने अपने हमराहियो से दोनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी भेजवाया। जहा से एक के बाह आदि में तथा दूसरे के चेहरे, सिर आदि में ज्यादे चोट के चलते डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला के लिए रिफर कर दिया।सीओ मधुबन के सरकारीवाहन के आगे का हिस्सा तथा मोटरसाइकिल का भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे सीओ घोसी जितेंद्र सिंह ने सीओ मधुबन के सरकारी वाहन को टोचन कर मऊ भेजवाया। सीओ घोसी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सीओ मधुबन के सरकारी वाहन को विपरित दिशा से तेज गति से आरहे मोटर साइकिल सवार व्यक्ति ने टक्कर मार दिया। दोनों को सरकारी अस्पताल भेजवा दिया गया है।