Mau News:घोसी संगीत महाविद्यालय के बच्चो ने अपने कला से फहराया परचम।

Mau. In the divisional level classical music competition organized by Sangeet Natak Academy, Uttar Pradesh, the students of Pandit Thakur Dayal Memorial Pandit Girija Shankar Music College, located in Ghosi town in Azamgarh division, hoisted the flag and brought glory to Ghosi and the district.

घोसी।मऊ।संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में आजमगढ़ मंडल में घोसी कस्बा स्थित पंडित ठाकुर दयाल स्मारक पंडित गिरिजा शंकर संगीत महाविद्याल के छात्रों ने परचम लहरा कर घोसी के साथ जनपद का नाम किया रोशन। तबला बाल वर्ग में पुष्पराज सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रिय रंजन दास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । वहीं तबला बादन किशोर वर्ग में आदर्शभारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अपने मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय के संरक्षक बलवंत सिंह ,प्रबंधक राजीव चौबे ,तबला के आचार्य अब्दुल कादिर हुसैन, ज्ञान प्रकाश सिंह ,राजेश रूपेश सिंह ,अखलाक बावला ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button