Azamgarh news:यूरिया खाद के लिए भटक रहे किसान

Azamgarh:Farmers are wandering for urea fertilizer

 

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज ( आजमगढ़ ) स्थानीय क्षेत्र के पीसीएफ सहित साधन सहकारी समितियो पर यूरिया खाद न मिलने से किसान परेशान । साधन सहकारी समितियां से यूरिया खाद नदारत है। साधन सहकारी समिति देवगांव ,साधन सहकारी समिति कंजहित, साधन सहकारी बहादुरपुर , साधन सहकारी समिति करिया गोपालपुर, सहित अन्य समितियो पर यूरिया खाद न मिलने से किसान परेशान। धान की रोपाई के बाद छिडकाव के लिए यूरिया खाद न मिलने से किसान परेशान है। जबकि उर्वरक विक्रेता अधिक दाम पर यूरिया बेच रहे हैं । लालगंज , देवगांव बाजार, कंजहित, पल्हना सहित अन्य बाजारो मे मनमानी दाम पर यूरिया खाद की बिक्री हो रही है । दुकानदार एक बोरी यूरिया के साथ एक किलोग्राम जिंक का पैकेट किसानों को दे रहे हैं। यूरिया 300 से 350 रुपए जबकि जिंक सौ रुपए (100 ) व सल्फर ( 100 ) का सौ रुपया ले रहे हैं । किसान को एक बोरी यूरिया के साथ दुकानदार जिंक, सल्फर के साथ 550 रुपए में दे रहे है। साधन सहकारी समितियो पर यूरिया नही मिल रही जबकि बाजार में यूरिया ब्लैक मे बेची जा रही है । जिससे धान की सिंचाई के बाद यूरिया खाद के छिड़काव में समस्या आ रही है। सोफीपुर पीसीएफ गोदाम प्रभारी अमरजीत ने बताया कि 10 दिन पूर्व यूरिया खाद आई थी बट गयी ।देवगांव साधन सहकारी समिति के सचिव ने बताया कि एक हफ्ते से खाद नहीं है ।करियागोपालपुर सचिव ने बताया कि खाद अभी नहीं है। वही करिया गोपालपुर के किसान बीरबल मौर्य , सुनील सिंह , योगेंद्र प्रताप सिंह, बालकृष्ण सिंह ने बताया कि गांव में लगभग 20 वर्षों से साधन सहकारी समिति जर्जर अवस्था में होने के कारण गोदाम सचिव गांव से तीन किलोमीटर दूर नाऊपुर मे भाड़े के कमरे मे खाद वितरण करता है । दूरी होने से किसानों को खाद वितरण की सूचना नही हो पाती है। वही मिर्जाआदमपुर के किसान वकील सिंह , शुभम सिंह ने बताया पीसीएफ गोदाम पर 10 दिन से खाद नहीं मिल रही है । जो खाद आई थी कुछ ही किसानों को मिली । बाकी किसान खाली हाथ घर लौट गए । समय पर खाद का छिडकाव न करने से धान की फसल खराब हो रही है । बाजारों में प्राइवेट दुकानों पर ब्लैक में यूरिया बेची जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button