Azamgarh news:अखिल भारतीय किसानों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नामित जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
Azamgarh:All India Farmers gave a memorandum to the President's nominated District Officer regarding 15 point demands
आजमगढ़।अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के जिला इकाई द्वारा राष्ट्रपति के नामित जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन। प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज बेग की अध्यक्षता में 15 सूत्री मांगों को लेकर व किसान विरोधी नीतियों के विरोध में जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नामित ज्ञापन दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की सरकार किसानों के कल्याण के नाम पर सरकार सत्ता में आई और सत्ता में आते ही किसान के हित को भूलकर पूजीपत्तियों को लाभ पहुंचाने लगी। जिला मंत्री गुलाब मौर्य ने कहा सरकार किसानों को दस हजार रुपए वृद्धा पेंशन व सभी किसानों की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी की गारंटी सुनिश्चित की जाए। वही अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ व जिला सह मंत्री रामनेत ने बताया किसानों का कर्ज माफ हो माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा उत्पीड़न बंद हो बिजली क्षेत्र में निजीकरण स्मार्ट मीटर समाप्त किया जाए। पूर्वांचल को तत्काल सूखा राहत उपाय दिया जाए जिसके तहत खाद्य सुरक्षा और रोजगार गारंटी पानी पशुओं के लिए चारा के साथ सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए सूखाग्रस्त परिवारों के लोगों के छात्रों के लिए सभी सरकारी गैर सरकारी शैक्षणिक शिक्षा वर्ष 2024-25 के लिए शिक्षा शुल्क पूरी तरह माफ किया जाए किसानों के गन्ने का दाम ₹500 सौ रुपए प्रति कुंतल किया जाए और गन्ना का बकाया भुगतान तत्काल कराया जाए।मौके पर शामिल लोग जियालाल खरपतु मंगलदेव राजेंद्र अशोक वसीम बालचंद रामनेत राजेंद्र दूजा राम कमलेश श्यामा प्रसाद राम लखन राजभर शाहनवाज बेग आदि मौके पर लोग मौजूद रहे