Deoria news:लंपी रोग , नियंत्रण के लिए साफ सफाई है जरूरी
Deoria:Cleanliness is essential for controlling lumpy disease
देवरिया।राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान में लम्पी बिमारी से बचाव हेतु पशु चिकित्सालय बैतालपुर द्वारा लगातार टीकाकरण किया जा रहा है,अबतक 2000 पशुओं को टीका लगाया जा चुका है। सोमवार को पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी,पैरावेट रजनीश यादव,पंकज मणि,धर्मेन्द्र यादव,अभिषेक मणि एवं सुभाष चन्द्र ने ग्राम चतुर्भुजपुर, जैतपुरा एवं बटुलही में अभियान चलाकर 250 पशुओं को टीका लगाया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने लम्पी बिमारी से प्रभावित पशुओं को नहलाने के लिए पशुपालकों को लाल दवा पोटैशियम परमैगनेट वितरित किया एवं रोग नियंत्रण हेतु साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। पशु बाड़े के आस पास गोबर,पेशाब आदि एकत्र न होने दें,चूना व किटाणु नाशक दवाओं का नियमित छिड़काव करें। यह बिमारी मच्छर,मक्खी व किलनी आदि से फैलता है। घरेलू उपचार से भी इस रोग का इलाज करते हैं जैसे कि हल्दी पाउडर,एलोवेरा का जेल,चूना तथा नीम का छाल और पत्ता तथा नीम का तेल इत्यादि को पेस्ट बनाकर घाव पर लगाने से दो सप्ताह में पशु स्वस्थ हो जाते हैं।