Deoria news:जनपद के थानों में वाहन चोरी में शामिल अपराधियों को कराई गई परेड
Deoria:Criminals involved in vehicle theft were paraded in the police stations of the
देवरिया।जनपद देवरिया के विभिन्न स्थानों में रविवार को लूट चोरी वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल रहे अपराधियों को पुलिस ने तलब किया उनका सत्यापन परेड कराया साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस अधीक्षक पहल कर रहे हैं अपराध पर उनके आपराधिक इतिहास की समीक्षा की और वर्तमान गतिविधियों को भी अपडेट किया गया साथ ही उन्हें सुधारने के लिए प्रेरित किया गया उन्हें चेतावनी दी गई थी यदि दोबारा किसी भी अपराधी के मृत में सम्मिलित पाए गए तो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।