Azamgarh news:सत्यता से बैर नहीं और मिलावट खोरों की खैर नहीं:गोविंद यादव सैंपल इंस्पेक्टर बिलरियागंज

Azamgarh:There is no enmity with the truth and there will be no mercy for adulterators: Govind Yadav, Sample Inspector, Bilariaganj

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के नगर पालिका बिलरियागंज की बाजार मे सोमवार को खाद्य निरीक्षक गोविंद यादव का दौरा हुआ। इनके आते ही बाजार के दुकानदारों का शटर धड़ा धड़ गिरने लगा। बिलरियागंज के कासिमगंज मोहल्ले में इस तरह शटर गिरा जैसे साप्ताहिक बंदी का दिन हो। जिसे देखते ही हर कोई एक दूसरे से पूछने लगा की क्या बात है कि बिलरियागंज बाजार में खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों की दुकान बंद है।और दुकानदार अपनी दुकान बंद करके बाजार में इधर-उधर टहल फिर रहे हैं। इस संबंध में जब पता किया गया तो पता चला कि मार्केट में सैंपल विभाग की टीम का दौरा चल रहा है इसी बीच सैंपल इंस्पेक्टर गोविंद यादव से बाजार मे ही स्थानीय ब्यापार मंडल अध्य्क्ष अमित गुप्ता के साथ मुलाक़ात होगई। उन्होंने बताया कि सरकार नहीं चाहती की किसी सामान में कोई मिलावट खोरी हो और कोई असिला पैसा लेकर नकिला खाद पदार्थ बेचकर ग्राहक के साथ खिलवाड़ करें । सरकार के आदेश से हम लोग अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में बिलरियागंज मार्केट का दौड़ा हो रहा है ।अगर कोई व्यापारी मिलावटी सामान बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके साथ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यदि कोई व्यापारी सही सामान बेच रहा है तो उसको बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा क्योंकि हमारा वसूल है की सत्यता से बैर नहीं और मिलावटखोरों की खैर नहीं। सेम्पल इंस्पेक्टर के दौड़े से बिलरियागंज मार्केट में गहमा गहमी बनी रही लोग एक दूसरे से तरह-तरह की चर्चा करते रहे। कोई व्यक्ति छापा तो कोई इनकम टैक्स का छापा सेल टैक्स का सपा तो कोई अन्य विभाग के अधिकारियों के छापामारी की बात कर रहा था किंतु जैसे ही सैंपल इंस्पेक्टर गोविंद यादव ने बिलैयागंज मार्केट छोड़ा यहां के खाद्य विक्रेताओं ने अपनी दुकान खोलकर राहता की सांस लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button