Azamgarh news:भाजपा नेता हिमांशु पांडेय ने अपने जन्मदिन पर किया फल व मिष्ठान वितरण

Azamgarh:BJP leader Himanshu Pandey distributed fruits and sweets on his birthday

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़। भाजपा नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा हिमांशु पांडेय का जन्मदिन मंगलवार को समाजसेवा के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अमर शहीद राजा जयलाल सिंह सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती मरीजों तथा बाहर से आए परिजनों को फल वितरित किए गए। वहीं गरीब वर्ग के बच्चों में मिष्ठान और फल बांटकर इनके द्वारा जन्मदिन को विशेष बनाया गया।अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. यश के. ध्रुव ने मरीजों को फल वितरण की सराहना करते हुए कहा कि हिमांशु पांडेय का यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि पांडेय ने अस्पताल परिसर में एक महिला शौचालय बनवाने का भी संकल्प लिया है।भाजपा नेता रामचंद्र जायसवाल ने कहा कि हिमांशु पांडेय जैसे युवा नेता समाजसेवा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर रहे हैं। वहीं भाजपा नेता आनंद तिवारी ने कहा कि जन्मदिन पर फल व मिष्ठान वितरण कर उन्होंने गरीबों और मरीजों का हालचाल जानकर समाज को सेवा और संवेदना का संदेश दिया है। हिमांशु पांडे मूल रूप से अतरौलिया क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी हैं जिनका पूरा परिवार ही समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाया। परिवार से ही प्रेरणा लेकर हिमांशु पांडे लगातार समाज हित में कार्य कर रहे हैं तथा ब्राह्मण समाज के हित के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
इस मौके पर आनन्द तिवारी, अमन सिंह गोलू, सम्भव शुक्ला समाजसेवी, प्रतीक चौबे उर्फ़ डम्पी बाबा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button