आजमगढ़: डीएम ने की पीईटी परीक्षा-2025 की तैयारी की समीक्षा, 26 केंद्रों पर 48,384 परीक्षार्थी होंगे शामिल
Azamgarh: DM reviewed the preparations for PET Exam-2025, 48,384 candidates will appear at 26 centers

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद की 26 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 की परीक्षा को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत समस्त सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 06 व 07 सितम्बर 2025 को कुल 04 पालियों में जनपद की 26 परीक्षा केन्द्रों पर पीईटी की परीक्षा आयोजित की गयी है, जिसमें कुल 48384 परीक्षार्थी (प्रत्येक पाली में 12096 परीक्षार्थी) सम्मिलित होंगे। उन्होने कहा कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 26 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं। इसके साथ ही 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 09 स्टैटिक मजिस्ट्रेट आरक्षित किये गये हैं। उन्होने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, आजमगढ़ में जिला परीक्षा कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 05462-297477 है।जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए दो एजेन्सी भी लगायी गयी है, एक परीक्षा मंे सुरक्षा हेतु तथा दूसरी परीक्षा के संचालन के लिए लगायी गयी है। उन्होने कहा कि इस परीक्षा में 95 प्रतिशत अन्य जनपदों के परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके दृष्टिगत उनके प्राइवेट वाहनों के लिए परीक्षा केन्द्र के बाहर प्रापर तरीके से पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि कहीं भी जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होने कहा कि इस परीक्षा में लगभग 1500 दिव्यांग परीक्षार्थी भी सम्मिलित होंगे, इसलिए समस्त परीक्षा केन्द्रों पर दिव्यांग परीक्षार्थियों हेतु रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 24 से ज्यादा परीक्षार्थियों की संख्या न हो। उन्होने कहा कि परीक्षा कक्षवार सीटिंग प्लान की प्रति परीक्षा कक्ष के द्वार पर चस्पा किया जाए।जिलाधिकारी ने समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा के समय बरसात होने के दृष्टिगत किसी भी सेन्टर पर जल जमाव न हो, इसलिए पहले से ही आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो। उन्होने एआरटीओ को निर्देश दिया कि जो परीक्षा केन्द्र शहर से दूर बनाये गये हैं, वहां पर परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए आवश्यकतानुसार परिवहन विभाग की बस की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि वाहन की कमी के कारण किसी भी परीक्षार्थी की परीक्षा नहीं छूटनी चाहिए। उन्होने समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। उन्होने कहा कि जिन परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा नही लगा है, वहां पर परीक्षा शुरू होने के 48 घण्टे पहले ही सीसीटीवी कैमरा लग जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि कुल 26 परीक्षा केन्द्रों में से किस-किस परीक्षा केन्द्रों पर अपना कैमरा लगा है।जिलाधिकारी ने कहा कि बॉयोमेट्रिक कराने वाली टीक की सूची परीक्षा से पहले उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि परीक्षा के समय बॉयोमेट्रिक मशीन के खराब होने की दशा में पहले से ही बॉयोमेट्रिक मशीन रीजर्व में रख लें। उन्होने कहा कि बाह्य एवं आन्तरिक कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लिखित में लगायें। इसके लिए कर्मचारियों को अलग से भी रीजर्व में रखा जाए। उन्होने कहा कि ड्यूटी में लगाये जाने वाले समस्त बाह्य एवं आन्तरिक कक्ष निरीक्षकों को पहले से ही सूचित कर दें। उन्होने कहा कि प्रश्न पत्र खोलने, बांटने, एकत्र करने एवं सील करने आदि के सम्बन्ध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार ही करें।जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि सभी लोग परीक्षा के दिन समय से ड्यूटी पर आयें। उन्होने कहा कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। परीक्षा केन्द्रों पर महिला/पुरूष परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए अलग-अलग महिला/पुरूष कांस्टेबल की तैनाती की गयी है। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि किसी भी परीक्षा कक्ष में वॉटर लीकेज नही होनी चाहिए, यदि ऐसी स्थिति है तो पहले ही कक्षांे का बदल दिया जाए। उन्होने कहा कि अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा समय से 02 घण्टे पहले शुरू होगा तथा परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व बन्द कर दिया जायेगा एवं किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश द्वार बन्द होने के पश्चात अन्दर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 की परीक्षा को सकारात्मक रूप से सम्पन्न करायें। उन्होने कहा कि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की नकारात्मक सूचना मीडिया/सोशल मीडिया में न फैलायें। उन्होने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से पीईटी की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, उप जिलाधिकारी संत रंजन, एसीएमओ डॉ0 अजीज अंसारी, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा सुशील कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार, एआरटीओ अतुल कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं समस्त सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।



