Azamgarh news:मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
Azamgarh:Laborer died under suspicious circumstances
पवई/आजमगढ़:पवई थाना क्षेत्र में स्थित भट्टे पर उस समय कोहराम मच गया जब ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते इलाज को ले जाते समय मौत हो गई। जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। झारखंड राज्य के लातेहार जनपद के बाला महुआ गांव निवासी रमेश (45) पुत्र फगवा अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए परिवार सहित पवई थाना क्षेत्र के रामापुर स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। सोमवार की देर शाम उसकी अचानक हालत खराब होने लगी। तभी भट्ठा मालिक उसको लेकर सीएचसी पवई पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।