गरीबों की बेटियों के विवाह से लेकर नि:शुल्क नेत्र शिविर तक-सोनू सिंह का अनोखा सफर

सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद खुशियों से झूमे मरीज, सोनू सिंह बने सहारा

आंखों की रोशनी लौटने पर गूंजे आशीर्वाद, सोनू सिंह ने किया लाभार्थियों का भव्य स्वागत

आजमगढ़।पल्हना विकासखंड के ऊर्जावान एवं जनप्रिय ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह उर्फ सोनू सिंह का नाम आज पूरे जनपद ही नहीं, बल्कि प्रदेश स्तर पर भी सामाजिक कार्यों में अग्रणी रूप से लिया जाता है। गरीब, असहाय, बेसहारा और मजलूम लोगों को न्याय दिलाना हो या फिर ज़रूरतमंदों की हर संभव मदद करना, सोनू सिंह ने हमेशा सेवा को अपना धर्म और समाजसेवा को अपना शौक माना है।उनकी इसी निस्वार्थ भावना का परिणाम है कि गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह से लेकर क्षेत्र में नि:शुल्क चिकित्सीय कैंप लगवाने तक, हर मोर्चे पर उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अनुराग सिंह द्वारा कराए जा रहे कार्य केवल सहयोग ही नहीं, बल्कि समाज को नई दिशा देने का संकल्प हैं।

आंखों की रोशनी से जगमगाए चेहरे

हाल ही में रोटरी साइन वाराणसी एवं आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में पल्हना विकासखंड में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कराया गया। इसमें सैकड़ों मरीजों का सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। मंगलवार को अस्पताल से लौटकर जब चयनित लाभार्थी बसों द्वारा ब्लॉक परिसर पहुंचे, तो स्वयं ब्लॉक प्रमुख सोनू सिंह ने प्रधानों, कर्मचारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनका भव्य स्वागत किया।लाभार्थियों पर पुष्पवर्षा की गई और उनके साथ आत्मीय संवाद किया गया। लाभार्थियों ने बताया कि आर. जे. शंकरा नेत्रालय में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस ऑपरेशन थिएटर, उच्चस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सुथरा खानपान एवं उत्तम रहने की सुविधा देखकर वे अभिभूत हो गए। कई मरीजों ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने पहली बार इस स्तर की सेवा और सुविधा का अनुभव किया है।सफल ऑपरेशन के बाद जब मरीजों ने अपनी आंखों की संपूर्ण रोशनी पाई, तो उनकी खुशी और आशीर्वाद से पूरा परिसर गूंज उठा।

“सेवा मेरे संस्कारों का हिस्सा” -अनुराग सिंह सोनू

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू ने कहा कि

 

“सेवा का भाव मुझे मेरे पारिवारिक संस्कारों से मिला है। जब तक जीवन है, मैं समाज की सेवा और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहूंगा। आम जनता का प्यार ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।”

 

उन्होंने रोटरी साइन वाराणसी एवं आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों और पूरी टीम को हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे संस्थान समाज की असली धरोहर हैं।

जनपद में चर्चा का विषय बने सोनू सिंह

आज अनुराग सिंह सोनू का नाम जनपद के कोने-कोने में गूंज रहा है। उनके द्वारा गरीबों की मदद, बेटियों के विवाह, सामाजिक न्याय की लड़ाई और स्वास्थ्य शिविर जैसी अनूठी पहलें लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं।क्षेत्र के लोग मानते हैं कि अगर हर ब्लॉक प्रमुख, जनप्रतिनिधि या जनसेवक सोनू सिंह की तरह सेवा भाव को सर्वोपरि माने, तो समाज की कई समस्याओं का स्वतः समाधान हो जाएगा।अनुराग सिंह सोनू न केवल एक जनप्रतिनिधि हैं, बल्कि एक जननायक बन चुके हैं, जिनकी हर पहल समाज के लिए नई उम्मीद और नया उजाला लेकर आती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button