आतिशबाजी के चिंगारी से झोपड़ी जल कर हुई राख , लाखो का हुआ नुकसान।

रिपोर्ट विनय मिश्रा

देवरिया।मईल थाना क्षेत्र के बढ़या हरदो गाँव मे सोमवार को गाँव मे बारात आई हुई थी द्वार पूजा के समयआतिशबाजी से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। चारो तरफ लोग शोरगुल मचाने लगे। पटाखे की चिंगारी से लगी आग देखते देखते विकराल रूप ले लिया। लोगो को यह आग फैलने का डर सताने लगा। मईल थाना क्षेत्र के बढ़या हरदो गाँव निवासी शिवनाथ प्रसाद की लड़की के विवाह मे भैदवा गाँव से बारात आई थी , जहाँ पर द्ववारपूजा के दौरान बारातियों द्वारा जमकर आतिशबाजी की जा रही थी। इसी दौरान आतिशबाजी से पटाखे की निकली चिंगारी से सड़क किनारे एक झोपड़ी के घर मे आग लग गई। बारात में आये सभी बाराती इधर उधर भागने लगे और डान्स बन्द हो गया। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बढया हरदो गाँव निवासी श्रत्रपाल प्रसाद की झोपड़ी में आग लग गई , जिसमे मौजूद चार बकरियों की मौत हो गई और झोपड़ी में रखे गृहस्थी का सामान, गेँहू सहित लाखो का सामान जलकर राख हो गया। वही आग बुझाने में लगे कुछ लोगो को हाथ मे मामूली चोटें भी आई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचीं मईल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई।

Related Articles

Back to top button