जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने किया स्थलीय निरीक्षण ।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया।
आज शाम 4:00 के आसपास जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं एसपी संकल्प शर्मा ने स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में केंद्र सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम को
लेकर हेलीपैड और सभा स्थल श्री कृष्णा इंटर कॉलेज आश्रम बरहज का स्थलीय निरीक्षण किया 24 मई को केंद्र सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आगमन श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के मैदान में होने जा रहा है ।निरीक्षण के दौरान
उप जिला अधिकारी दिशा श्रीवास्तव तहसीलदार नायब तहसीलदार थाना प्रभारी बरहज राहुल सिंह सहित कर्मचारी गण एवं श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रेम शंकर पाठक तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री नीरज शाही जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।