Azamgarh news:सांसद ने मुबारकपुर विधायक के विकास कार्यों कि की सराहना, 2027 चुनाव को लेकर सपा का आत्मविश्वास
Azamgarh:MP praised the development work of Mubarakpur MLA, SP is confident about 2027 elections
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर क्षेत्र में आयोजित एक भव्य विकास कार्य लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अखिलेश यादव को लोगों ने विशेष धन्यवाद और बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा सांसद सदर धर्मेन्द्र यादव रहे, जिन्होंने विधायक के प्रयासों की जमकर सराहना की।
धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की तमाम बाधाओं और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विधायक ने अपनी मेहनत, लगन और निष्ठा से क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्य कराए हैं। उन्होंने बताया कि विधायक निधि और पूर्वांचल निधि से अब तक लगभग 52 से अधिक विकास कार्यों के शिलापट लगाए गए हैं। यह उदाहरण है कि विपक्ष में रहते हुए भी यदि नीयत और प्रयास सच्चे हों, तो जनता के लिए विकास संभव है।सपा सांसद ने मुबारकपुर क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को “पूर्वांचल के लिए मिसाल” करार दिया और जनता को धन्यवाद दिया कि उन्होंने ऐसे प्रतिनिधि को चुना है, जो वास्तव में क्षेत्र की भलाई के लिए समर्पित है।इस मौके पर 2027 चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान सामने आया। सपा नेताओं ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक होंगे और अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।उन्होंने भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला और कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पेपर लीक, बिजली संकट, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था की बदहाली से जनता त्रस्त हो चुकी है। अब प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है।सपा नेताओं ने आगे कहा कि इंडिया एलायंस का मजबूत गठबंधन भाजपा को बैकफुट पर ले आया है। बिहार से लेकर संसद तक का माहौल इस बात का संकेत है कि जनता बदलाव चाहती है और यह लहर अब उत्तर प्रदेश में भी स्पष्ट दिख रही है। कुल मिलाकर, कार्यक्रम में विधायक अखिलेश यादव के विकास कार्यों की खुलकर सराहना हुई और सपा नेताओं ने 2027 के चुनाव में भारी जीत का भरोसा जताया।आइए अब सुनते हैं कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव और विधायक अखिलेश यादव ने क्या कहा