Azamgarh news:उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनुरोद्धार एवं तत्वरित मक्का विकास कार्यक्रमका आयोजन
लालगंज/आजमगढ़:उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनुरोद्धार एवं तत्वरित मक्का विकास कार्यक्रमका आयोजन विकासखंड लालगंज के सभागार में बुधवार को किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आनंद यादव प्रधान संघ अध्यक्ष लालगंज रहे ।कार्यक्रम का संचालन एडीयो एजी रजनीश कुमार मौर्य ने किया।एडीओ कृषि रक्षा राहुल मिश्रा ने मिलेट्स अन्न जैसे सावा,कोदो, मडुवां,रागी सहित अन्य बिजो लाभ के बारे में किसानों को जानकारी दिए ।बीज गोदाम प्रभारी मनोज यादव ने सरसों,चना,मटर, मिनी किट टोकन निकालने से संबंधित जानकारी दिए ।गिरीश चंद्र राय सलाहकार (पूर्व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन) ने किसान उत्पादक संगठन के बारे में किसानों को जानकारी दिए।इस अवसर पर गणतंत्र श्रीवास्तव,अवधेश सिंह , शमशेर सिंह,सत्यप्रकाश मिश्रा, करुणाकर मौर्य,श्यामा सिंह, जयप्रकाश सिंह,जगदीश सिंह,इंद्रसेन यादव सहित आदि किसान उपस्थित रहे।