Azamgarh news:आजमगढ़ में भ्रष्टाचार पर वार,एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से खलबली,रंगे हाथ गिरफ्तार लेखपाल
Azamgarh: The Anti Corruption Team arrested Rajesh Maurya, a Lekhpal posted in Gopalpur of Mehnagar Tehsil, red handed while accepting bribe on Tuesday. According to the information, a resident of Gopalpur had alleged that Lekhpal Rajesh Maurya had demanded bribe for land related work and was procrastinating for a long time.
आजमगढ़:मेहनगर तहसील के गोपालपुर में तैनात लेखपाल राजेश मौर्य को एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार, गोपालपुर निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि जमीन संबंधी कार्य के लिए लेखपाल राजेश मौर्य ने रिश्वत की मांग की थी और लंबे समय से टालमटोल कर रहे थे। परेशान होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम, आजमगढ़ से शिकायत की।शिकायत की पुष्टि के लिए टीम ने जाल बिछाया। तय योजना के तहत शिकायतकर्ता को केमिकल लगे नोटों के साथ रिश्वत देने भेजा गया। जैसे ही लेखपाल ने रुपये स्वीकार किए, टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। बाद में हाथ धुलवाने पर केमिकल के निशान भी साबित हो गए।इस कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। कुछ लेखपालों ने इसे साजिश बताया, लेकिन एंटी करप्शन टीम ने अपनी कार्रवाई को पूरी तरह सही ठहराया।