Azamgarh news:भक्तिरूपी रसपान कर श्रोताओ ने अपने जीवन को किया धन्य
Azamgarh:The listeners blessed their lives by drinking the nectar of devotion
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज(आजमगढ़) देवगांव बाजार स्थित मथुरापुर प्रबचन मे तीसरे दिन बुधवार को श्रोताओ ने भगवान् श्री कृष्ण की लीला व उनके महत्व को सुन अपने जीवन को धन्य किया । प्रवचन कर्ता ब्यास पंडित शिवदत्त शास्त्री ने श्रोताओ को कहा की धार्मिक मान्यता है कि श्रीकृष्ण ने मथुरा नगरी में जन्म लेकर अधर्म का नाश और धर्म की स्थापना की थी। उनके जीवन और उपदेशों से लोग आज भी प्रेरणा लेते हैं। गीता का ज्ञान, माखन चोरी की बाल लीलाएं और रास उत्सव उनकी महिमा का प्रतीक हैं।श्रीकृष्ण के स्वरूप का दर्शन कर ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ गाते हुए श्रोता व प्रवचन कर्ता झूम उठे। श्री शास्त्री ने बताया कि मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का स्मरण करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। कथा के आयोजक पंडित काली प्रसाद तिवारी ने आंगतुकों का आभार प्रकट किया।