Azamgarh news:पंचायत उन्नत सूचकांक PAI 2.0 पर कार्यशाला आधारित प्रशिक्षण
Workshop based training on Panchayat Improvement Index PAI 2.0
आजमगढ़:राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान ( RGSA )के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स PAI 1.0 एवं 2.0 संस्करण विषय पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकासखंड सभागार मुहम्मदपुर बुधवार को किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए
A FC इंडिया लिमिटेड के जिला समन्वयक मनोज तिवारी ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी उन्होंने ग्राम प्रधानों के कार्य, महत्व एवं उनके कर्तव्य पर संबोधित करते हुए कहाकि ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव के गांव के विकास में उनके महत्वपूर्ण भूमिका होती है स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गांव में महिलाओं को आगे बढ़ने का कार्य करें प्रशिक्षण में एक भी महिला प्रधान की उपस्थिति ना होने पर नाराजगी जताई, पंचायती राज विभाग के जिला प्रशिक्षक श्री दीपक प्रजापति द्वारा PAI 2.0 के बारे में बेहतर समझ विकसित कराई गई उन्होंने कहाकि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) एक योजना है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करना है। जिसमें ग्राम पंचायतों की क्षमता व प्रभावशीलता में अभिवृद्धि, ग्राम पंचायतों में आम-आदमी की भागीदारी की उन्नति, पंचायतों को लोकतांत्रिक रूप से निर्णय लेने एवं उत्तरदायित्व निभाने हेतु सक्षम बनाना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान संघ के अध्यक्ष जिया लाल यादव, खण्ड प्रेरक अजय सिंह, पी एन सिंह, राम चन्द्र राम, इकबाल उर्फ चुन्नू, जाहिद खान,अरबिंद यादव उर्फ पिंटू, संतोष कुमार, जुल्मधारी यादव, मन्तोष यादव,प्रेमचंद जैसवार, मालचंद, प्रमोद, विजय कुमार सरोज, जितेंद्र सिंह,यशवंत, बलिराम,रफीक गुड्डू, राजेन्द्र प्रसाद,आदि लोग उपस्थित थे