आजमगढ़:सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिले अधेड़, ज़हरखुरानी की आशंका
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत सेठारी गांव के पास मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे लगभग 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति सड़क के किनारे लावारिस स्थिति में पाया गया जिसको सेठारी के ग्रामीणों द्वारा डायल 108 एंबुलेंस को बुलाकर सीएचसी बिलरियागंज भेजा गया। जहां 1 घंटे के इलाज के बाद डॉक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय के लिए एंबुलेंस द्वारा भेंज दिया गया। देखने से प्रतीत हो रहा था कि व्यक्ति जहर खुराना का शिकार हुआ है उसके पूरे शरीर में कब कही थी आवाज साफ नहीं निकल रही थी। बहुत प्रयास करने पर अपना पता केवल बलिया जिला बता रहा था। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही थी। देखने से अच्छे परिवार का दिख रहा था। शरीर पर सफारी सूट पहना हुआ था। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई।