जनपद आजमगढ़ में सनसनी: स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी का ईमेल-नंबर बदल कर जन्म प्रमाण पत्र बनाए

Azamgarh. A case of tampering with the email and mobile number of Kamlesh Kumar, an employee posted at the Community Health Center (CHC) in Ahraula police station area, has come to light

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात कर्मचारी कमलेश कुमार के ईमेल और मोबाइल नंबर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। कमलेश कुमार जन्म प्रमाण पत्र (सीआरएस) बनाने का कार्य करते हैं।जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त को किसी अज्ञात हैकर ने सीआरएस साइट हैक कर कमलेश का ईमेल आईडी बदल दिया और उनके नाम से जन्म प्रमाण पत्र बनाना शुरू कर दिया। इन प्रमाण पत्रों का ओटीपी कमलेश के मोबाइल पर आने लगा। जब उन्होंने साइट लॉगिन करने की कोशिश की तो असफल रहे।25 अगस्त को हैकर ने उनका मोबाइल नंबर भी बदल दिया, जिससे ओटीपी आना बंद हो गया। इसकी सूचना उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी।इसके बाद कमलेश कुमार ने अहरौला थाने में अज्ञात हैकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button