Azamgarh news:गरीबों के मसीहा आमिर इफ्तेखार आज़मगढ़ की शान,हर गरीब की आवाज़, हर मजलूम का सहारा:आमिर इफ्तेखार
गांव-गांव की उम्मीद और भरोसे का नाम-आमिर इफ्तेखार
आज़मगढ़ का चमकता सितारा आमिर इफ्तेखार, गरीबों की आवाज़ और समाजवादी पार्टी का मजबूत स्तंभ
आज़मगढ़।उत्तर प्रदेश की राजनीति और समाजसेवा में आज़मगढ़ जनपद का नाम गर्व से लिया जाता है। इसी कड़ी में मखदूमपुर (ब्लॉक मोहम्मदपुर) में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सबसे करीबी, ओवैसीस ग्रुप के मालिक और गरीबों की आवाज़ आमिर इफ्तेखार का ज़बरदस्त स्वागत हुआ।गांव पहुंचते ही आमिर इफ्तेखार का ऐसा जोरदार और गर्मजोशी से स्वागत हुआ मानो किसी अपने परिवार के सदस्य का आगमन हो।, फूल-मालाओं और नारों के बीच गांव के लोग अपने इस प्रिय समाजसेवी नेता का स्वागत कर गर्व का अनुभव कर रहे थे।
गरीबों के मसीहा बने आमिर इफ्तेखार
आमिर इफ्तेखार का नाम आज जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में गरीबों, मजलूमों, असहायों और बेसहारों की मददगार आवाज़ के रूप में लिया जाता है। उनकी सेवा भावना और समाज के कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने के संकल्प ने उन्हें लाखों दिलों का नेता बना दिया है।मखदूमपुर के बड़े समाजसेवी अब्दुल वफा ने कहा “आमिर भाई जैसे सच्चे और ईमानदार समाजसेवी का हमारे गांव में आगमन हमारे लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। वे न सिर्फ बिजनेसमैन हैं बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हर पल गरीब और बेबस लोगों के साथ खड़े रहते हैं।”,
अखिलेश यादव के सबसे करीबी, 2027 का मिशन मजबूत
मीडिया से बातचीत करते हुए आमिर इफ्तेखार ने कहा “हमारी पहली प्राथमिकता हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा है। साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की लोकप्रियता को जनता के बीच और भी मजबूत करना हमारा संकल्प है। हम चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी के बुनियादी मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों और बेरोजगारों का न्याय-हर घर तक पहुंचें।”,उन्होंने आगे कहा-“मिशन 2027 में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और अखिलेश यादव जी एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। हम सबको मिलकर समाजवादी पार्टी को और मजबूत करना है, कंधे से कंधा मिलाकर चलना है और जनता के बीच भाईचारा, न्याय और विकास की राजनीति को स्थापित करना है।”
गांव के लोगों में उमड़ा उत्साह
आमिर इफ्तेखार के आगमन से मखदूमपुर में खुशी का माहौल देखने लायक था। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके गांव में प्रदेश के ऐसे नेता और समाजसेवी पधारे हैं जो वास्तव में गरीबों और मजलूमों के लिए लड़ाई लड़ते हैं।लोगों ने आमिर इफ्तेखार को धन्यवाद देते हुए भरोसा जताया कि उनकी अगुवाई में समाजवादी पार्टी का कारवां और तेज़ी से आगे बढ़ेगा और 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में नई दिशा और नई राजनीति की शुरुआत होगी।