Azamgarh news:दुर्घटना में इलाज का पैसा ना मिलने से ग्रामीणों ने नाराज होकर किया जौनपुर ज्यूली देवगांव मार्ग जाम

Angry villagers blocked Jaunpur Julie Devgaon road due to non-receipt of money for accident treatment

लालगंज/आजमगढ़:देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोसाईगंज बाजार में गुरुवार को 9:45 से 10:00 तक ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। उनका आरोप था कि हमारा मुकदमा कोतवाली में दर्ज नहीं किया गया और ना ही स्कार्पियो सवार के द्वारा घायल करने के दो व्यक्तियों के लिए दवा का पैसा ही दिया गया। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने देवगांव ज्यूली मार्ग को 10 मिनट के लिए जाम कर दिया।बता दे कि गोसाईगंज बाजार निवासी गुफरान अहमद स्कॉर्पियो चलाना सीख रहे थे। स्कॉर्पियो अनियंत्रित होने से पानी की मैजिक मे टक्कर मार दिया । जिसमे दिवेश राय व गनेश उर्फ छग्गन को टक्कर मारते हुए ममता राय कि चक्की की दुकान मे घुस गई । गुफरान व उसका दामाद मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायलो का इलाज अन्यत्र चल रहा था पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । लेकिन गुरुवार को परिजन व ग्रामीण मुकदमा से संतुष्ट न होकर गुरुवार को 9 :45 बजे से लेकर 10:00 तक सड़क को जाम कर दिए। कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जाम को समाप्त करिए दवा के लिए मैं बात कर रहा हूं शाम तक जो है दवा के लिए भी व्यवस्था की जाएगी कोतवाल की बात को काफी मसक्कत के बाद सहमत में लेते हुए ग्रामीण जाम को समाप्त कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button