Azamgarh news:साइबर ठगी से बचाव हेतु गंभीरपुर पुलिस ने बताया 1930 हेल्पलाइन का महत्व
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चों को दी गई साइबर सुरक्षा की सीख
आजमगढ़। जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए गंभीरपुर थाना पुलिस द्वारा सराहनीय पहल की गई। बृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रोहूआ मुस्तफाबाद स्थित ईशान पब्लिक स्कूल में साइबर पाठशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में छात्रों को साइबर अपराधों से बचाव के सरल उपाय बताए गए। साइबर प्रभारी विपिन द्विवेदी ने बच्चों को समझाया कि किसी भी अनजान लिंक को न खोलें, ओटीपी और पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें, ऑनलाइन लालच व प्रलोभन से बचें और सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सार्वजनिक न करें।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। यदि किसी के साथ ऑनलाइन ठगी की घटना घटित होती है तो तुरंत 1930 पर शिकायत करें।गंभीरपुर पुलिस की इस पहल की ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन ने खूब सराहना की। स्थानीय लोगों ने कहा कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में साइबर अपराधों के खिलाफ इस तरह का जागरूकता अभियान समाज को सुरक्षित बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।