Azamgarh news:समाजसेवी सुनील चौहान द्वारा टूटी हुई सड़क को लेकर जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन

दो सप्ताह में सड़क न बनने की स्थिति में सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्द भेदी सेना द्वारा दिया जाएगा धरना

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के विकासखंड बिलरियागंज अंतर्गत हरखपुर गांव निवासी समाजसेवी सुनील चौहान द्वारा मानपुर से हरखपुर तक रोड की खस्ता हालत को देखते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया।पटवध सरैया बाजार से मानपुर, हरखपुर, तोहफापुर होते हुए यह रोड बिन्दवल जयराजपुर के लिए चली जाती है। रोड की स्थिति बहुत खराब थी 2025 में इस रोड की रिपेयरिंग सरैया बाजार से मानपुर गांव तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया गया। हरखपुर से लेकर बिन्दवल तक का काम भी पीडब्ल्यूडी के दूसरे ठेकेदार के द्वारा किया गया। लेकिन बीच में मानपुर से हरखपुर तक 1 किलोमीटर रोड यह बताते हुए छोड़ दिया गया कि यह रोड जिला पंचायत से बना है। अब स्थिति यह है कि 1 किलोमीटर के रोड में इतने गहरे गहरे गड्ढे हो चुके हैं कि यह पता ही नहीं चलता कि गड्ढे में रोड है या रोड पर गड्ढा है। बरसात के सीजन में आए दिन पानी भरे गड्ढे में राहगीर साइकिल और बाइक से गिरकर रोज चोटिल होते हैं। उसके बाद भी विभाग अनजान बना हुआ है इस मामले को लेकर समाजसेवी सुनील चौहान द्वारा बुधवार को जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया गया और कहां गया कि अगर दो सप्ताह में टूटे रोड पर काम नहीं हुआ तो 22 सितंबर से मजबूरन सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्द भेदी सेना के नेतृत्व में धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button