Azamgarh news:नहीं रहे मास्टर कामता यादव स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाते समय रास्ते हुआ था एक्सिडेंट

Azamgarh:Master Kamta Yadav is no more, accident happened on the way home after school

मार्टिनगंज, आजमगढ़:

रिपोर्ट शिवम सिंह

मार्टिनगंज तहसील मुख्यालय जाने वाले दीदारगंज मुख्यमार्ग पर सिकरौर सहबरी के समीप डगरा पोखरे के बगल में देर शाम रोड पर बाइक से एक्सीडेंट में 70 वर्षीय कामता मास्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंच डेथबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं डेमरी मखदुमपुर में स्थित श्री महादेव इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजकुमार यादव ने विद्यालय में शोक सभा आयोजित करते हुए ।विद्यालय में एक दिवस का अवकाश घोषित किया और कहा कि हमारे विद्यालय में करीब 20 वर्षों से नागरिक शास्त्र की अध्यापक के रूप में अपनी सेवा प्रदान करे रहे ग्राम मुंहचुरा निवासी कर्तव्यनिष्ठ अध्यापक कामता यादव पुत्र रामलवट जी का देर शाम रोड एक्सीडेंट में आकस्मिक निधन हो गया ।जो स्वभाव के धनी थे जिनका निधन होना हमारे विद्यालय परिवार की अपूर्णीय छाती है जिसे हम सब कभी भूल नहीं पाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button