Azamgarh news:नो हेलमेट नो फ्यूल का आदेश ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेअसर
Azamgarh:The no helmet no fuel order is ineffective even in rural areas
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज ( आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली के नगर पंचायत कटघर लालगंज क्षेत्र के पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट नो फ्यूल का नही हो रहा पालन ।सड़क हादसा में हो रही मौत को कम करने के लिए 01 सितम्बर से अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने के लिए शासन- प्रशासन ने प्रभावित तरीके से लागू करने के लिए ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल का अभियान चलाया। प्रदेश सरकार के निर्देश पर अधिकारियों ने पेट्रोलियम एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बैठक कर आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया था । लालगंज , देवगाव सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रो के प्रट्रोल पम्पो पर नियमो का उल्लघंन कर पेट्रोल दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल का बोर्ड तो लगा है लेकिन न तो बाइक चालक हेलमेट लगा रहे हैं और न ही पेट्रोल पंप कर्मी इसका कड़ाई से पालन कर रहे हैं।कुछ पेट्रोल पंप संचालकों ने तो तोड़ निकाल लिया है पेट्रोल पंप पर पहले से ही रखे हेलमेट को पहनवा कर पेट्रोल दे रहे हैं ।