Azamgarh news:वानर सेना के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणो ने दो दिन में स्क्रीनर पर डेढ़ लाख रुपए की मदद किए

Vanar Sena workers and villagers helped one and a half lakh rupees on screener in two days

लालगंज/आजमगढ:स्थानीय तहसील क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव मे एक महिला की गंभीर बीमारी में वानर सेना के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणो ने दो दिन में स्क्रीनर पर डेढ़ लाख रुपए की मदद किए । आजमगढ़ जिले के नरसिंहपुर गांव के निवासी शशिभूषण सिंह बानर सेना प्रभारी वाराणसी ने बताया कि वानर सेना पांच वर्षों सेअन्य जिलों में गरीबों व असहायो की मदद में लगी हुई है।गांव के ही किसी व्यक्ति ने शशिभूषण सिंह को बताया कि रानी पत्नी अजीत सिंह को गंभीर बीमारी हो गई है , डायलिसिस चल रही है ।पैसे के अभाव में इलाज में बाधा उत्पन्न हो रही है। परिवार आर्थिक रूप से परेशान चल रहा है। जिस पर बानर सेना वाराणसी प्रभारी ने मंगलवार को अपने गांव पहुंचकर मरीज का हाल जाना व गांव सहित बानर सेना के कार्यकर्ताओ को गम्भीर बीमारी की जानकारी देते हुए ग्रुप व फेश बुक पर बीमार महिला के पति का स्क्रीनर भेजे । दो दिनो मे मरीज के पति के स्क्रीनर खाते मे डेढ लाख लाख रुपए की मदद पहुच चुकी है। बानर सेना के कार्य की परिजनो ,गांव सहित क्षेत्र मे समाजसेवी संगठन चर्चा का विषय बना है।इस अभियान को सफल बनाने के लिए नरसिंहपुर गांव के अजय प्रताप सिंह, संजय सिंह बब्बू,बृजेश सिंह बीडीसी अरविंद सिंह ,भानु प्रताप सिंह ,ज्ञान प्रताप,गुड्डू सिंह सिपाही, यशवंत सिंह,मोनू पंडित,पूर्व प्रधान संजय सिंह,गोपाल सिंह , वैभव यादव, चंचल सिंह सहित आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button