देवरिया के अरुण कुमार मिश्र बने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति

Arun Kumar Mishra of Deoria became Justice of Allahabad High Court

देवरिया।देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र के, ग्राम बगहा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार मिश्रा को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा संविधान के अनुच्छेद 217(1) के अंतर्गत इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्याय मूर्ति नियुक्त किया गया है।अरुण कुमार मिश्रा की ऐतिहासिक उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान और गौरव का विषय बन गया है न्यायिक परंपरा से जुड़े उनके परिवार का योगदान भी उल्लेखनीय रहा है, उनके पिता स्वर्गीय रमाशंकर मिश्रा अधिवक्ता थे जबकि उनके बाबा स्वर्गीय रामवृक्ष मिश्रा और चाचा स्वर्गीय राम प्रकाश मिश्रा उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश हो चुके हैं उनके भाई राजीव मिश्रा भी वर्तमान में उच्च न्यायालय न्यायाधीश है प्राप्त जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 9 में 2023 को ही उनकी नियुक्ति की थी 25 वर्ष से अधिक अनुभव वाले अरुण कुमार मिश्रा ने संवैधानिक सिविल और राजस्व मामलों में उल्लेखनीय कार्य किया है।
श्री मिश्रा की इस उपलब्धि पर परिवार मित्रों और क्षेत्र वासियों के साथ-साथ संदीप मिश्रा प्रीतम मिश्रा अभिषेक मिश्रा अंकित मिश्रा अधिवक्ता तथा अधिवक्ता संघ देवरिया के तरफ से श्री मिश्र को बधाई , एवं शुभकामनाएं व्यक्त की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button