Azamgarh news:रानी की सराय ब्लॉक इकाई का गठन, राजेंद्र यादव अध्यक्ष चुने गए
Rani's Sarai block unit formed, Rajendra Yadav elected president
रिपोर्ट-चन्दन शर्मा
आजमगढ़:रानी की सराय।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक रानी की सराय, आजमगढ़ की ब्लाक कार्य समिति एवं सम्मानित सदस्य गण की एक आवश्यक बैठक कम्पोजिट कन्या विद्यालय रानी की सराय के प्रांगण में समय 2बजे आयोजित की गई।सभा को सर्वप्रथम उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री एवं AIPTF के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के द्वारा संगठन की नीतियों तथा शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा -परिचर्चा की गयी तथा ब्लाक इकाई रानी की सराय की कार्य कारिणी का सर्व सम्मति से प्रमुख पदों का गठन किया गया,जो निम्नवत है – अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र यादव, मंत्री राकेश सिंह,कोशाध्यक्ष रामप्रकाश पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृपाशंकर राय उपाध्यक्ष आयशा ख़ान,सुधा पाण्डेय,गुलाब चन्द यादव,चन्द्रकांत सिंह, अनिल कुमार राय, लालबहादुर राहुल, लक्ष्मीकांत मिश्रा, नागेन्द्र राय, तथा संयुक्त मंत्री शशिकला यादव, सत्यप्रकाश यादव, संतोष कुमार राय आडीटर दिनेश लाल श्रीवास्तव, अच्युतानंद त्रिपाठी, विनोद कुमार सिंह, संजीव कुमार राय, सुबोध कुमार मिश्रा, राहुल सिंह, अतुल कुमार सिंह, प्रचार मंत्री संतोष कुमार यादव, सर्वेश, अनिल कुमार, संजय भारती आदि पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से चुनाव सदस्यों द्वारा किया गया तथा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संविधान में निहित कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई।अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।