Azamgarh news:शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर सम्मानित हुए शिक्षक
Azamgarh:
प्रधानाध्यापिका सौम्या पांडेय को सम्मानित करते संस्था के लोग
आजमगढ़, अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन के द्वारा शिक्षक दिवस के एक दिन पूर्व शिक्षक सेवा सम्मान 2025 का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मदपुर खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश थे , कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। वह एक महान दार्शनिक, विद्वान और शिक्षक थे।
उनका जन्म 5 सितंबर, 1888 को तमिलनाडु के तिरुत्तानी में हुआ था। उनके जन्मदिन को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने दर्शनशास्त्र का अध्ययन किया और चेन्नई के प्रेसीडेंसी कॉलेज में प्रोफेसर बने। बाद में, उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में भी पढ़ाया।
डॉ. राधाकृष्णन को 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, जो भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। उन्होंने भारत की शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए बहुत काम किया। आगे कहा कि शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर सभी अध्यापकों को संकल्प लेना चाहिए कि जिस तरह से सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी ने अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी ढंग से किया इस तरह आप लोगों को उनसे प्रेरित होकर अध्ययन अध्यापन का कार्य मन लगाकर देशहित , राष्ट्र हित, बच्चों का भविष्य संवारने के लिए करना चाहिए ,संबोधन के बाद दर्जनों सेवानिवृत्ति और वर्तमान अध्यापक, प्रधानाध्यापिका ने उनके जीवन पर चर्चा किया ,सम्मान में मुख्य रूप से मोहम्मदपुर, ठेकमा के दर्जनों सेवानिवृत्ति एवं कार्यरत अध्यापक अध्यापिकाओं को शिक्षा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया मुख्य रूप से मास्टर फैजान, बिहारी सिंह, लालकिशन गौड़, गुलाब सिंह मोहित यादव, अमरनाथ पांडेय, प्राथमिक विद्यालय रानीपुर रजमो द्वितीय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती सौम्या पांडेय ,नीतू राय हरिप्रकाश, रामवचन ,रश्मि रेखा सविता मिश्रा ,भावना वर्मा, ललिता मिश्रा, हरेंद्र यादव, मिथिलेश कुमार अरविंद लाल चंद्रधारी , श्री राम सेठ सुनील पांडेय, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष रूप नारायण उपाध्याय लोगों का आभार प्रकट किया ,संस्था के सदस्य पवन अस्थाना लकी श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार, देवेश , चंदन कुमार ,रवि चौहान पूरे कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने किया, संस्था के प्रभारी अध्यक्ष ने कहा कि उन शिक्षकों का सम्मान संस्था के द्वारा किया गया है जो बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं आने वाले समय में जिले स्तर का कार्यक्रम कराया जाएगा,