Azamgarh news:जनता के हक पर डाका डालने वाले पर कार्रवाई,भ्रष्टाचार के आरोप में लेखपाल सस्पेंड
भ्रष्टाचार पर कसा शिकंजा: एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा लेखपाल, हुआ मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मेंहनगर तहसील के लेखपाल राजेश मौर्य को रिश्वतखोरी के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।गुरुवार को एसडीएम प्रशांत कुमार ने यह कार्रवाई तब की, जब एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।जानकारी के अनुसार, गोपालपुर निवासी सूर्यबली पुत्र स्व. मुरारी सरोज ने शिकायत की थी कि राजेश मौर्य ने ग्राम गोपालपुर के गाटा संख्या 1428 की धारा 30(2) पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने के लिए 5000 रुपये की मांग की। शिकायत की पुष्टि के लिए एंटी करप्शन टीम, आजमगढ़ मंडल ने 03 सितंबर 2025 को तहसील परिसर में ट्रैप ऑपरेशन चलाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।इसके बाद आरोपी लेखपाल को मेंहनगर थाने लाकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एफआईआर संख्या 001 धारा 173/बी0एन0एस0एस0 में 03 सितंबर 2025 की शाम 07:55 बजे पंजीकृत की गई।यह कार्रवाई प्रशासन की ओर से साफ संदेश है कि भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता के हक और अधिकारों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी कर्मचारी को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।