आगामी मोहर्रम के मद्देनजर पूर्व सभासद व वरिष्ठ समाजसेवी दानिश सिद्दीकी ने की अधिशासी अधिकारी से की औपचारिक भेंट…
आगामी मोहर्रम के समस्त समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी को सौंपा पत्रक...
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही।पत्रक में आगामी मोहर्रम को देखते हुए नगर के सभी प्रमुख ताजिया मार्गो ,दुलदुल व मेहंदी मार्ग एवम इमाम चौको पर एल ई डी लाइट व साफ सफाई सम्बंधित समस्याओं को अवगत कराया गया है वही पत्रक में ताजिया व दुल-दुल मार्गो पर टुटे हुए चेम्बर जगह जगह धसी सड़को को सही करने,जलूस के सभी गलियों व मेन रास्तो व प्रमुख स्थानों पर लगे घम्भो पर खराब एल0ई0डी0 को बदल कर नया लगवाया जाए। मोहर्रम की पहली तारीख से 10वी तारीख तक सभी इमाम चौकों के पास सफाई व चुना छिड़काव किया जाए,सभी सिपाहगिरी अखाड़ा खेलने के स्थान पर अखाड़े के खलीफा से मिल कर उस स्थान की बेहतर सफाई करवाई जाए ताकि लकड़ी खेलते वख्त किसी को चोट न लगे,चांद की पहली तारीख से 10वी तारीख तक शाम 7 बजे से 12 बजे के बीच लाइट कटने पर नगर पालिका द्वारा लगाए गए जनरेटर से निरंतर बिजली सप्लाई करवाई जाए साथ ही साथ मोहर्रम के आठवी और दसवीं तारीख को नगर के प्रमुख स्थान जहां मेला लगता है जैसे एम0ए0समद इंटर कालेज पूर्व सांसद स्व0 डॉ0 यूसुफ बेग मंच के पास मलिकाना, दानिश सिद्दीकी पूर्व सभासद पचभैया के सामने,विधायक ज़ाहिद बेग साहब के पुराने मकान के सामने, हाजी शेख इब्राहिम मैदान गोरियाना, अम्बर नीम,गोलमंडी कर्बला के पास पानी के टैंकर की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है ताकि उस दिन आने वाले जायरीन तथा जुलूस में रहने वाले जायरीनों को पानी की समस्या न हो। मोहर्रम की 10 वी तारीख को 12 बजे से ही विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती है इसलिए पीने के पानी की सप्लाई सुबह से ही सभी इलाको में चालू कर दिया जाए ताकि लोग अपने पास पर्याप्त मात्रा में पीने व दूसरे जरूरी कामो के लिए पानी स्टोर कर और पूर्व की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका द्वारा ताज़िया जलूस के मार्गो पर कर्बला में जनरेटर युक्त लाइट सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रूप से करवाई जाए। जिस पर ई ओ श्री धर्मराज सिंह जी ने आश्वासन दिया है कि समय रहते व मोहर्रम से पहले इन सभी समस्याओं को हल कर मोहर्रम को को सकुशल सम्पन्न कराने में नगर पालिका परिषद की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा जिस पर दानिश सिद्दीकी ने नगर पालिका व ई ओ धर्मराज सिंह का आभार व्यक्त किया ।।