Azamgarh news:तहसीलदार ने खाली कराया सरकारी भूमि से अवैध कब्जा
azamgarh:Tehsildar vacated illegal occupation from government land

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज आजमगढ़ आदर्श नगर पंचायत कटघर लालगंज में तहसीलदार उमेश सिंह की अध्यक्षता में सरकारी भूमि को खाली कराया गया । विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान लालगंज के विधायक बचई सरोज ने कटघर लालगंज में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे का मुद्दा विधानसभा में उठाया था जिस पर शासन ने संज्ञान मे लेते हुए सरकारी भूमि से हो रहे कब्जे को हटाने के लिए तहसीलदार लालगंज उमेश सिंह की अध्यक्षता में राजस्व टीम का गठन कर शुक्रवार को सरकारी भूमि खाली कराया ,नगर पंचायत कटघर लालगंज में गाटा संख्या 1405 नवीन परती सरकारी भूमि से रकबा 038 हेक्टेयर को खाली कराया गया। तहसीलदार ने कब्जा हटवाने के बाद उक्त भूमि को अधिशासी अधिकारी लालगंज को सुपुर्द किया।नगर पंचायत कटघर लालगंज द्वारा उक्त भूमि पर पार्क की बाउंड्रीवाल गेट लगाने हेतु 3 लाख 18 हजार 814 रुपए का कार्य आदेश जारी हुआ था । कब्जा हट जाने के बाद अब नगर पंचायत बाउंड्रीवाल कराएगा। इस अवसर पर कोतवाल देवगांव विमलप्रकाश राय,अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी, राजस्व निरीक्षक हरिद्वार सिंह, दीपक उपाध्याय, अभिषेक सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।



