azamgarh news:देवारांचल उत्थान सेवा समिति ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित तथा छात्रों को किया प्रोत्साहित

Azamgarh,Devranchal Utthan Seva Samiti honored teachers and encouraged students on Teachers'

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल

महराजगंज/आजमगढ़:देवारांचल उत्थान सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान एवं छात्र प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में स्थानीय शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों श्री दुर्गा जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर के पूर्व प्रधानाचार्य रामचंद्र यादव, दिनेश कुमार सिंह, डा० अर्चना सिंह, उदय राज यादव, जीत बहादुर यादव आदि शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा क्षेत्र के निराश्रित एवं जरूरतमंद तीन छात्रों को साइकिल व पचास छात्रों को बैग तथा शिक्षण सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद ने कहा कि समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत ही सराहनीय है । ऐसे आयोजन से देवारांचल की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी तथा गरीब मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा । बसपा नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि देवरांचल के उत्थान के लिए समिति द्वारा किए जाने वाले हर ऐसे आयोजनों में मेरा सहयोग मिलेगा । ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा ही सुदृढ़ समाज की स्थापना का एक मात्र माध्यम है । समिति द्वारा शिक्षकों का सम्मान करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया । क्षेत्र के मेधावी गरीब छात्रों कि शिक्षा में आनेवाली रुकावटों के समाधान के लिए हर संभव मैं मदद के लिए तैयार रहूंगा । कार्यक्रम को मुख्य रूप से भाजपा नेता अमरजीत यादव, पूर्व प्रधानाचार्य रामचंद्र यादव, महाप्रधान हरिकेश यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के चिकित्सा प्रभारी योगेश गौतम, सपा प्रवक्ता चंचल यादव आदि लोगों ने संबोधित किया । क्षेत्रीय पत्रकार हरिवंश चतुर्वेदी, बजरंगी विश्वकर्मा, कमलाकांत शुक्ल, रामकृष्ण यादव आदि लोगों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व भारतीय संविधान प्रदान कर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसीलदार यादव, श्रीकेश यादव, चंद्रभान यादव, हरिकेश यादव, दिलबर यादव, नरसिंह यादव, सौर्य सिंह कौशिक, आजाद यादव, रामचंद्र सिंह, आदि सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व सम्मानित जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन राजीव मिश्रा ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता द्वारा आए हुए सभी अतिथियों एवं क्षेत्रीय लोगों का आभार व्यक्त किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button