Azamgarh news:संत मौनी बाबा की 44वी पुण्यतिथि पर खरीहानी कम्हरिया स्थित आश्रम मे उमड़े श्रद्धालू, खाया भंडारे का प्रसाद
On the 44th death anniversary of Sant Mouni Baba, devotees thronged the Ashram in Kharihani Kamharia and ate Prasad from Bhandare.

मेहनगर – आजमगढ़:खरीहानी स्थित कम्हरिया ग्राम सभा मे संत मौनी बाबा सेवा आश्रम मे बुधवार को संत मौनी बाबा की 44 वीं पुण्यतिथि पर कई धार्मिक कार्यक्रम संजय सिंह के अध्यक्षता मे हुआ | यज्ञ का भी आयोजन किया गया | पंडितो नें वैदिक मन्त्रोंच्चारण के यज्ञ का समापन किया |आश्रम मे श्रद्धालुओं मे महिला पुरुष बच्चे, बुजुर्ग सभी सम्मिलित रहे | मौनी बाबा मंदिर मे भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम होने से माहौल भक्तिमय बना रहा | और सभी श्रद्धालू भक्ति मे लीन रहे | यज्ञ व आरती के बाद शुरू हुए भंडारे मे कम्हरिया गाँव के सभी महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग व क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं नें प्रशाद ग्रहण किया | मंदिर प्रांगण व आश्रम मे विशेष सजावट की गयी एवं बाबा की प्रतिमा को भी खूब सजाया गया | श्रद्धालूओ नें मौनी बाबा के दर्शन एवं पूजन कर आशीर्वाद लिया | अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मौनी बाबा का पुण्यतिथि बहुत ही धूम धाम से मनाया जा रहा है | उन्होने बताया की हमारे कम्हरिया गाँव के बगल मे जगदीश पुर गाँव के निवासी रहे | मौनी बाबा जब हमारे यहाँ आये तब से हमारा गाँव और सभी लोगो ने विकास किया | उन्होंने यह भी बताया की संत मौनी बाबा अपने मृत्यु की घोषणा स्वयं ही कर दिए | मौनी बाबा बाल्यकाल से ही मौन रहे, उन्होंने लिखते हुए अपने को सिंधिया घाट पर ले जाने की बात कही | सभी लोग वहा ले गए जहाँ लोखो की संख्या मे भीड़ एकत्रित हो गयी |जब सिंधिया घाट पर पहुंचे तो उन्होंने घोषणा कर दिया की कल दो बजे उनकी मृत्यु निश्चित है | और अगले दिन दो बजे उन्होंने अपना प्रणा त्याग कर गंगा मे समाहित हो गए | खरीहानी कम्हरिया मे संत मौनी बाबा के 44वी पुण्यतिथि पर अध्यक्ष संजय सिंह के साथ विनय सिंह, बन्ना सिंह, गुड्डू सिंह, जोंटी सिंह, कमलेश सिंह, पंकज, सत्यवान, पुन्नू पाण्डेय, सोनू सिंह, दीपक सिंह सहित अन्य सभी ग्रामवाशी मौजूद रहे |



