Azamgarh news:ग्राम प्रधान पर मार्ग अवरुद्ध करने का आरोप,ग्रामीणों की मौजूदगी में चार घंटे तक चली पैमाइश
Azamgarh:पूर्व की भांति जारी रहेगा मार्ग पर आवागमन -राजाराम नायब तहसीलदार

मार्टिनगंज -आजमगढ़:फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत इशापुर अंतर्गत पड़िराव गांव का मार्ग गाटा संख्या 99पुरानी कोट किला के पूर्वी छोर से उत्तर दक्षिण तक जाता है.यह मार्ग सदियों पुराना है जिससे अगल बगल के गांव के ग्रामीण इसी पुराने मार्ग से होकर अपने गन्तव्य को जाते थे जिसे ग्राम प्रधान राम सिंगार यादव ने मार्ग के उत्तर तरफ दीवाल खड़ी कर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियां झेलनी पड़ रही है मार्ग के लिए पहले भी लगभग आठ बार पैमाइश हो चुकी थी लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला गांव में तनातनी का माहौल ब्याप्त रहता है। समस्या के समाधान हेतु अच्छेलाल व ग्राम प्रधान राम सिंगार यादव ने एसडीएम फूलपुर के यहां मार्ग की नापी के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिसपर शुक्रवार को फूलपुर तहसील के नायब तहसीलदार राजा राम, कानूनगो देवेन्द्र राम, लेखपाल गौरव व विजय कुमार तथा फूलपुर कोतवाली की पुलिस तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में लगभग चार घंटे चली पैमाइश के बाद नायब तहसीलदार राजा राम ने कहा कि रास्ता पूर्व की भांति ही रहेगा। पैमाईश में कोट और फेकू यादव के चक से गया हुआ रास्ता पूर्व की तरह ही रहेगा लेकिन आगे सूर्यनाथ यादव के खेत से होकर रास्ता निकलेगा। नायब तहसीलदार ने मौके पर पैमाइसी निस्तारण करते हुवे उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो बता सकते हैं। इस अवसर पर लालचंद यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य बिंद शेखर चौहान ,राम सिंगार यादव, रामधनी प्रजापति,सूर्यनाथ,संदीप ,काशिम, वासुदेव यादव, श्यामजीत यादव, इंद्रदेव उर्फ इनरू ,विजय , अखिलेश, रितेश,फेंकू, चंद्र शेखर ,नरायन सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।



