Azamgarh news:डॉ. भीमराव अंबेडकर बालिका हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
Azamgarh: Teachers' Day was celebrated with great pomp in Dr. Bhimrao Ambedkar Girls High School
आजमगढ़। पूरे देश के साथ-साथ सगड़ी तहसील अंतर्गत डॉ. भीमराव अंबेडकर बालिका हाई स्कूल, कंजरा दिलशादपुर में भी शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रांगण में बच्चों ने अपने शिक्षकों का सम्मान करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं, विद्यार्थियों और प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालने से हुई। विद्यालय के प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से बताते हुए कहा कि 1962 में जब उनके शुभचिंतकों और छात्रों ने उनसे जन्मदिन मनाने का आग्रह किया, तो उन्होंने स्वयं कहा कि “मेरा जन्मदिन शिक्षकों को सम्मानित करने के रूप में मनाया जाए।” तभी से हर वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या रागिनी देवी, उप प्रधानाचार्य अजय तिवारी, प्रिंस यादव, सुमित यादव, अभिषेक शर्मा, शिवनारायण चौहान, मीना यादव, रिंकू चौहान, शिल्पा विश्वकर्मा, अंजली यादव, प्रीति, शालू भारती, शाहिद समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार ने यह साबित किया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर बालिका हाई स्कूल केवल शिक्षा का मंदिर ही नहीं, बल्कि संस्कारों और मूल्यों का भी केंद्र है। यहां शिक्षा के साथ-साथ सम्मान, प्रेरणा और संस्कृति की गूंज हमेशा बनी रहती है।