Azamgarh news: बच्चों के विवाद में चली लाठियां,बुजुर्ग की मौत
सिधारी में बच्चों के झगड़े ने ली जान, पुलिस ने छह पर मुकदमा दर्ज किया
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना अंतर्गत शुक्रवार की रात में गेलवारा गांव निवासी यशवंत कुमार तथा उनके पड़ोसियों के बीच बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चली लाठी डंडे में कुछ लोग घायल हो गए। जिसमें एक वृद्ध की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। सतीश चंद्र तथा भीम पुत्र जयराम,गब्बू कुमार तथा डब्बू कुमार पुत्र हरफन, तथा जयराम और हरफन पुत्र भूलन समेत कई लोग यशवंत के घर में घुस कर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करने के दौरान यशवंत कुमार तथा उनकी पत्नी सुषमा व माता देवी समेत कई लोग घायल हो गए। यशवंत के पिता खरभन राम को गंभीर चोटे आई। उन्हें इलाज के लिए भदुली बाजार ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची सिधारी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस मामले पर पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सतीश चंद्र, भीम, डब्बू, गब्बू ,जयराम तथा हरफन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।