Azamgarh news:मरीज देखने आए रिश्तेदार की महिला अस्पताल परिसर से गायब हुई गाड़ी पुलिस की तत्परता से मिली

Azamgarh:The car of a woman relative who had come to see a patient which had gone missing from the hospital premises was found promptly by the police

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ शहर स्थित महिला जिला चिकित्सालय परिसर में शनिवार को सुबह 9:30 बजे मरीज देखने आए रिश्तेदार की गाड़ी नदारत मिली इस मामले में चौकी इंचार्ज एलवल सूरज चौधरी तथा आरक्षी विवेक शाह द्वारा बड़े ही तत्परता के साथ 2 घंटे में गाड़ी बरामद करा दिया गया जिसको लेकर गाड़ी मालिक काफी प्रसन्न नजर आए।नागेंद्र यादव पुत्र राम खेल यादव निवासी मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद ने अपनी सुपर स्प्लेंडर गाड़ी से मरीज देखने के लिए जिला चिकित्सालय में सुबह आए थे। मरीज देखकर घर वापस लौटते समय जिला महिला अस्पताल परिसर से गाड़ी नदारत थी। नागेंद्र यादव द्वारा अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनय सिंह यादव को जानकारी दी गई उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज कैमरा से वीडियो उपलब्ध कराया गया। सीसीटीवी फुटेज और फोटो के साथ नागेंद्र यादव द्वारा एलवल पुलिस चौकी इंचार्ज सूरज चौधरी को प्रार्थना पत्र दिया गया। चौकी इंचार्ज और सिपाही विवेक शाह ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल परिसर में आकर गाड़ियों की छानबीन करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। तभी एक घंटे बाद पुलिस चौकी एलवल पर पहुंचे सुरेंद्र यादव पुत्र मुन्नीलाल निवासी जमालपुर थाना अहिरौला ने अपनी सुपर स्प्लेंडर गाड़ी के बदले भूल से दूसरी सुपर स्प्लेंडर गाड़ी ले जाने की बात स्वीकारी। दोनों गाड़ियों का कलर एक जैसा था और संयोग बस दोनों गाड़ियों की चाबियां एक दूसरे में लग जा रही थी। इसी भूल के चलते सुरेंद्र यादव गाड़ी लेकर चले गए थे और पुनः भूल का एहसास होने पर पुलिस चौकी पर गाड़ी लेकर वापस आए। भूल स्वीकारते हुए एक सुलह समझौता के तहत गाड़ियों का आदान प्रदान किया गया। यह मामला पूरे परिसर में चर्चा का विषय बना रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button