Azamgarh news:डीएम-एसएसपी की सतर्कता से पीईटी परीक्षा सकुशल सम्पन्न
जिलाधिकारी व एसएसपी की सक्रिय भूमिका से परीक्षा बनी नकलविहीन और निष्पक्ष
आजमगढ़:उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 का आयोजन शुक्रवार को जनपद के 26 परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हुआ। परीक्षा को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से कराने में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सराहनीय भूमिका रही।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना स्वयं मैदान में उतरे और गांधी गुरुकुल इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल समेत कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रशासनिक सतर्कता और बेहतर प्रबंधन का ही परिणाम रहा कि दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। पहली पाली में पंजीकृत 12096 अभ्यर्थियों में से 9682 उपस्थित रहे जबकि 2414 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 12096 में से 9590 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 2506 अनुपस्थित रहे।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सक्रियता व सजगता ने अभ्यर्थियों में विश्वास पैदा किया और परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित की। अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों ने भी जिलाधिकारी व एसएसपी की तत्परता की सराहना की।