Azamgarh news:मुंबई से लौट रहा युवक जहरखुरानी का शिकार, हालत गंभीर,बस कंडक्टर की लापरवाही से आक्रोश

A young man returning from Mumbai is a victim of poisoning, his condition is serious, anger over the negligence of the bus conductor

आजमगढ़। मुंबई से कमाकर घर लौट रहा एक युवक रास्ते में जहरखुरानी का शिकार हो गया। हालत बिगड़ने के बावजूद रोडवेज बस कंडक्टर ने उसे अस्पताल पहुँचाने के बजाय बिंद्रा बाजार में उतार दिया और बस लेकर चला गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर पहुँचाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार, तरवा थाना क्षेत्र के चौकी मनियारा गांव निवासी अर्जुन (22) पुत्र महेंद्र बनवासी रोज़ी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में काम करता था। शुक्रवार को वह ट्रेन से आजमगढ़ पहुँचा और फिर रोडवेज बस से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में वह जहरखुरानी का शिकार हो गया।युवक की बिगड़ती हालत देखकर बस कंडक्टर को उसे नज़दीकी अस्पताल पहुँचाना चाहिए था, लेकिन उसने ऐसा न कर युवक को बिंद्रा बाजार में उतारकर बस लेकर रवाना हो गया। इस लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने ही तत्काल पहल करते हुए अर्जुन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।

ग्रामीणों की सजगता बनी सहारा
ग्रामीणों की समय रहते मदद न मिलती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। डॉक्टरों के मुताबिक, जहरखुरानी के शिकार लोगों को तुरंत चिकित्सकीय सुविधा मिलना बेहद ज़रूरी है, वरना जान पर बन आती है।

लोगों में आक्रोश और चेतावनी
स्थानीय लोगों ने कंडक्टर की कार्यशैली पर सवाल उठाए और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी बस स्टाफ की होती है, ऐसे में किसी भी बीमार या हादसे के शिकार व्यक्ति को सड़क पर छोड़ना गंभीर अपराध है।

सावधानी ही बचाव
विशेषज्ञों का कहना है कि जहरखुरानी गैंग अक्सर लंबे सफर करने वाले यात्रियों को अपना निशाना बनाते हैं। अनजान व्यक्तियों से बातचीत में सतर्कता बरतें और किसी भी तरह का खाद्य पदार्थ या पानी स्वीकार न करें। यात्रा के दौरान सतर्क रहना ही सुरक्षित घर पहुँचने की गारंटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button